कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिले से एक युवती के रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो जाने से युवती के परिजन युवती को जल्द तलाशने के लिए राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं परिजन इस केश को रेगुलर पुलिस को सौपने की मांग भी कर रहे हैं दरअसल लापता युवती श्रीकोट क्षेत्र की है जो कि बैराज-चीला मार्ग पर भोगपुर में स्थित एक रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट है लेकिन युवती 18 सितम्बर से लापता है जिसकी तहरीर परिजन राजस्व विभाग को दे चुके हैं लेकिन अब तक राजस्व विभाग युवती का पता नही लगा पाया है ऐसे में लापता युवती के परिजनों ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के परिजनों ने आज ग्रामीणों के साथ मिलकर अपर जिलाधिकारी पौड़ी इला गिरी से मुलाकात कर इस पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया, अंकिता भंडारी की माता ने बताया की राजस्व पुलिस में उनके पति द्वारा तहरीर दी गई है मगर राजस्व पुलिस द्वारा उन्हें लगातार गुमराह करने का काम किया जा रहा है उन्होंने रिसोर्ट संचालक पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उनकी बेटी को अगवा किया है उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से अंकिता का कोई पता नहीं चल पाया है जबकि रिसोर्ट मालिक द्वारा 19 सितंबर शाम को उन्हें इस बात से अवगत कराया गया इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी डिलीट कर दी गई है जिससे उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी घटना इनके द्वारा की गई है इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी इला गिरी ने बताया उनके द्वारा संबंधित उप जिलाधिकारी को मामले की जांच कर उसकी आख्या उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा जैसे ही जांच रिपोर्ट उन्हें मिलती है उसके आधार पर इस पूरे मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जाएगी उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा जल्द से जल्द लापता हुई लड़की को खोजा जाए।