रूड़की- रुड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता कथित पाकिस्तानी नागरिक आबिद को आखिरकार लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के गुप्तचरो ने ढूंढ निकाला है अभी सुबह से ही फरार चल रहा था और इसकी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी असल में 2010 में आबिद को बीएसएम तिराहा रुड़की से पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा था उस पर आरोप था कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा है आज 14 साल की सजा का फैसला आते ही पुलिस आबिद को लेने पहुंची तो आबिद अपने बताए पते पर नहीं था उसके बाद खुफिया इंटेलिजेंस सक्रिय हुआ और आबिद की तलाश की गई लेकिन आबिद का कुछ पता नहीं चल पा रहा था इसी बीच एलआईयू ने आबिद के संभावित ठिकानों पर उसको तलाश लिया था लेकिन वहां से वह चकमा देने में कामयाब हो गया था देर शाम आबिद को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ कर गंगनहर पुलिस के हवाले कर दिया जिससे पुलिस को बड़ी राहत मिली है क्योंकि सुबह से पुलिस और खुफिया विभाग आबिद की तलाश में जुटा हुआ था।