पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ को सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ मिलकर हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब एसटीएफ के सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को गिफ्तार किया है। आरोपी बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। पकड़ा गया आरोपी हेमकुंड साहिब यात्रा से वापस लौट रहा था। साथ ही आरोपी के साथ 3 से 5 लोग और मौजूद थे जो यात्रा कर वापस पंजाब लौट रहे थे। पकड़े गए सभी लोगों में से हिरासत में लिया गया आरोपी पर सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने का आरोप है। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ नयागांव पुलिस चौकी में हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।