organic ad

मां सिद्धि बसु गुरु माता के अखंड जोत स्थापना दिवस पर नागाघेर रानी पोखरी में 25 मई यानी शनिवार को होगा दिव्य और भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन रेशमा मंगलेश मंजू सीमा और दीपा के जागरों और भजनों पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब

मां सिद्धि बसु गुरु माता के अखंड जोत स्थापना दिवस पर नागाघेर रानी पोखरी में 25 मई यानी शनिवार को होगा दिव्य और भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन रेशमा मंगलेश मंजू सीमा और दीपा के जागरों और भजनों से माहौल होगा भक्तिमय

electronics

नीलम कैंतुरा: रैबार पहाड़ का

देहरादून:देहरादून:सिद्धि बसु गुरु माता बद्रीनाथ धाम, मोनी बाबा नाग गुरु रानी पोखरी नागाघेर में अखंड जोत स्थापना दिवस पर शनिवार यानि,25 मई को दिव्य और भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें की माता सिद्धि बसु गुरु माता हिमाचल ज्वाला देवी मंदिर से अखंड जोत जलाकर लाई थी और माता ने यह जलती जोत हरिद्वार के रेणुका देवी मंदिर और नैना देवी पहुंचाई थी तब से हर वर्ष,25 मई को अखंड जोत स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्य और भव्य जागरण का कार्यक्रम किया जाता है इसी उपलक्ष में 25 मई को शनिवार के दिन माता का दिव्य और भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार जागर भजन गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बनाएंगे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका युवा बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित रेशमा शाह, वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल,युवा चर्चित लोक गायिका मंजू नौटियाल,लोक गायिका सीमा गुसाईं, प्रसिद्ध यू ट्यूबर और गायिका दीपा नेगी कार्यक्रम का संचालन करेंगे युवा कवि पत्रकार दीपक कैन्तुरा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर विराजमान रहेंगे डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे विपिन मैठाणी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनगर और समाजसेवी और जखोली ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून सिंह गहरवार के अलावा देश विदेश से आए माता के भक्त माता का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे और पांच बजे के बाद माता के सभी भक्त भंडारे के रुप में माता का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।आप सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में आकर इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने और मां सिद्धि बसु गुरु माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।