लक्ष्य गीत और नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के साथ पित्थुवाला क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की एनएसएस इकाई द्वारा शिविर के द्वितीय दिवस के जन कार्यक्रमों की शुरुआत की गई l
पित्थुवाला क्षेत्र शिव मंदिर के प्रांगण में स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति की गई तथा साथ ही क्षेत्रवासियों को शिविर के दौरान लोगों को नशा मुक्ति के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रेरित किया गया l
सभी स्वयसेवको द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान बैनर तले रैली निकाली गई l
सांय काल के कार्यक्रमों में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के स्टाफ द्वारा स्वयं सेवकों को विभिन्न विषयों जैसे मोबाइल का नशा ,जीवन में ज्ञान की महत्ता ,समाज में युवाओं का योगदान आदि के बारे में बताया गया l
कार्यक्रम में संस्था प्रधानाचार्य पवन कुमार,ऑटोमोबाइल विभागाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, दीपेंद्र भंडारी रघुवीर पंखुड़ी , लोकेंद्र राणा , गोविंदा , जहांन, बबीता लोहिया , कार्यक्रम अधिकारी शेफाली सैनी, जैनेंद्र राणा तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहेl