organic ad

चीन बॉर्डर से उत्तराखंड के लापता हुए 2 जवानों का 15 दिनों से कोई सुराग नहीं-परिजन बेहद परेशान,पीएम मोदी से परिवारों ने लगाई गुहार

चीन बॉर्डर से लापता हुए उत्तराखंड के दो जवान का कोई सुराग नहीं, तलाश जारी। 14 दिनों से हैं लापता….

electronics

अरुणाचल प्रदेश से उत्तराखंड के लिए एक चिंताजनक खबर आ रही है जहां चीन सीमा पर तैनात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ के चिलौना निवासी नायक प्रकाश राणा और एक अन्य जवान हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग बताए जा रहे हैं जो 14 दिनों से लापता हैं। 29 मई से लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सेना और स्थानीय लोग खोजबीन करने में जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के दोनों जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि जवानों के लिए सेना का सघन तलाशी अभियान जारी है। लापता हुए दोनों ही जवान अरुणाचल प्रदेश में 7 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। दोनों ही जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एक का परिवार फिलहाल देहरादून जिले में रह रहा है।

सेना की ओर से जवान के परिजनों को यह सूचना दी गई है। लापता होने की खबर मिलने के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के चिलौना गांव निवासी नायक प्रकाश राणा (34) का परिवार देहरादून के अंबीवाला के सैनिक कॉलोनी में रहता है। जानकारी के मुताबिक 29 मई को सेना की ओर से प्रकाश राणा की पत्नी ममता को फोन आया कि आपके पति लापता हो गए हैं। यह भी बताया कि उनके साथ एक और सैनिक लापता है। दो दिन बाद ममता ने फिर से संपर्क किया तो बताया गया कि उनकी तलाश की जा रही है। वहीं नायक प्रकाश राणा की पत्नी ममता ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार सेना से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अब उनका कोई फोन भी नहीं उठा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द अपने पति को तलाशने की मांग की है। ममता कहतीं हैं कि उनके बेटे और बेटी अपने पिता के बारे में बार-बार पूछते रहते हैं। लेकिन अभी तक उनके पति की कोई ठोस सूचना नहीं मिली है। परिवार जवान के लापता होने से कई दिनों से काफी चिंतित है।

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग के रहने वाले भारतीय सेना के जवान हरेंद्र नेगी के लापता होने की खबर आई। इससे पहले जवान प्रकाश सिंह राणा के गायब होने की खबर थी। दोनों ही रुद्रप्रयाग निवासी बताए जा रहे हैं। 34 साल के जवान प्रकाश राणा की आखिरी बार 28 मई को अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी, लेकिन 29 तारीख को उनकी पत्नी को 7 गढ़वाल राइफल यूनिट से राणा के लापता होने की जानकारी मिली। भाजपा के सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने प्रकाश सिंह राणा के परिजनों से मिलकर उनको आश्वासन दिया है कि वह यह मामला सरकार के सामने प्रमुखता से उठाएंगे। कैबिनेट मंत्री से मिलकर सेना के जवान के लापता होने की सूचना दी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। बताया गया कि स्थानीय लोगों की मदद से लापता जवानों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *