MDDA का अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अवैध निर्माण पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा साफ साफ कह गए बंशीधर तिवारी
देहरादून: एमडीडीए के उपाध्यक्ष की कमान जब से बंशीधर तिवारी के पास आई तब से एमडीडीए लगातार अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण पर निष्पक्ष ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।
सुधीर गुप्ता एमडीए: देहरादून के बंगी पुलिया बालावाला के पास मंजीत जोहर की लगभग 15 बीघा अवैध प्लाटिंग को अधिशाषी अभियंता महोदय के आदेश से पत्र संख्या 2280/एस-5/2023 दिनांक 14/10/ के द्वारा ध्वस्त किया गया। 24 जेई प्रमोद मेहरा, जेई अनुज पांडे, रजनीश व सुपरवाइजर अजय की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
वीरेंद्र पाठक, केशव पाठक, हीरो शोरूम, तिलक रोड, ऋषिकेश, देहरादून के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्रांक 2746 के आदेश से सील किया गया। /C-0568/S-ऋषिकेश /2024 दिनांक 23/10/2024 स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई हितेंद्र शर्मा, पर्यवेक्षक की उपस्थिति में। वीरेंद्र खंडूरी और पुलिस बल मौके पर मौजूद। इस कॉम्प्लेक्स में मजिस्ट्रेट की अनुपलब्धता के कारण भूतल पर तीन दुकानें जिनमें मिठाई की दुकान चल रही है और प्रथम तल पर एक दुकान जहां ब्यूटी पार्लर चल रहा है और दूसरे तल पर एक आवास जहां मालिक परिवार रहता है, को सील नहीं किया गया है।