organic ad

रेलवे लाइन पर रील बनाना युवती को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

युवाओं के सिर पर सोशल मीडिया पर चर्चित होने का क्रेज इस कदर चढ़ गया है कि वह रील बनाने की चाह में अपनी जान की भी फिक्र नहीं कर रहे हैं। कई बार रील बनाने के चक्कर में लोगों अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। दरअसल, साहिबगंज ही में रुड़की में 20 साल की युवती अपनी सहेली के साथ रेलवे लाइन में खड़ी होकर रील बना रही थी जिसका नतीजा यह निकला कि वहां ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

electronics

मृतका की पहचान वैशाली (20) निवासी रुड़की के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली रुड़की में अपने मामा के साथ रहती थी। बुधवार शाम करीब छह बजे वैशाली अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई हुई थी। तभी दोनों सहेलियां रेलवे पटरी पर मोबाइल से रील बनाने लग गई।