खटीमा:प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अपने हल्द्वानी दौरे के बाद शाम के समय अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। खटीमा से पीलीभीत रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। हेलीपेड से मुख्यमंत्री धामी सड़क मार्ग से खटीमा के मुख्य चौक पर पहुंचे। मुख्य चौक पर रुक कर सीएम धामी ने आगरा चाट भंडार ठेले पर गोलगप्पे का आनंद उठाया। इस मौके पर छोटे बच्चों ने सीएम के पास पहुंचकर फोटो भी खिंचवाई। सीएम ने इस मौके पर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। जिसके उपरांत सीएम खटीमा के लोहियाहेड रोड स्थित फाइबर कारखाने के अतिथि गृह में चले गए जहां पर विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम हेतु सीधे अपने नगरा तराई आवास को रवाना हो गए। हम आपको बता दें कि चंपावत उपचुनाव को लेकर जहां कल चंपावत मुख्यालय में मतगणना होनी है वही मुख्यमंत्री मतगणना से 1 दिन पहले अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचकर रात्रि विश्राम अपने खटीमा नगरा तराई आवास में करने के बाद शुक्रवार की सुबह चंपावत को रवाना होंगे जहां पर मतगणना में पहुंचकर मुख्यमंत्री के वापस खटीमा पहुंचने का कार्यक्रम है।