organic ad

तीन दिवसीय प्रसिद्ध सिद्ध बली बाबा वार्षिक अनुष्ठान का कुंडिय यज्ञ के साथ हुआ शुभारंभ, निकली मनमोहक झांकियां

मनोज नौडियाल कोटद्वार

electronics

तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान का एकादश कुंडिय यज्ञ के साथ शुभारंभ, निकली मनमोहक झांकियां
तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान का एकादश कुंडिय यज्ञ के साथ शुभारंभ, निकली मनमोहक झांकियां
कोटद्वार । तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 2021 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादश कुंडिय यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ । इसके तहत ब्रह्म मुहूर्त में भगवान बजरंगबली का महाभिषेक किया गया। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के प्रथम दिवस सिद्धबाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में मुख्य पुजारी पंडित देवी प्रसाद भट्ट के दिशा निर्देशन में मंदिर के महंत दिलीप रावत आदि ने खो नदी के तट पर संकल्प लिया। खो नदी के पवित्र जल से श्री सिद्धबाबा का महाभिषेक किया गया ।महाभिषेक के बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने सिद्धों का डांडा में सिद्धबाबा की ध्वज पताका फहराई।फिर एकादशीय कुंडीय यज्ञ को शुभारंभ किया गया। यज्ञ की पूर्णाहूति पांच दिसंबर को दी जाएगी। शाम को कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए हर वर्ष की भांति शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मनमोहक झांकियां निकाली गई । जिसमें मुख्य रूप से राम मंदिर की झांकी, गढ़वाली झांकी, काली मां की झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, शनि महाराज की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।हर वर्ष सिद्धबली बाबा अनुष्ठान मेले के रूप में होता था, जिसमें शिरकत करने हजारों की संख्या में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु यहां पर आते थे। मंदिर समिति ने प्रवेश और निकासी द्वार पृथक बनाए हैं तथा लोगों से दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क आवश्यक रूप से पहनने के निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर मेयर हेमलता नेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, श्रीकृष्ण कंसल, विनोद अग्रवाल, सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी, राजेंद्र जजेडी, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, सुरेंद्र बिल्जवाण, शिवकुमार अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *