संवाददाता- अमित गिरि गोस्वामी रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग-द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के 6 माह के लिए विधि-विधान एवं पौराणिक परंपराओं के अनुसार बंद कर दिए गए हैं इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।
आर्मी की बैंड धुनों से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली की अगुवाई की जा रही है पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिये रामपुर पहुंचेगी जहां से रविवार को डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी बताते चलें कि कल ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपाट बंद होने से पूर्व एक दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे थे जहां उनके द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति सहित कई कार्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया था मगर आज अगले ही दिन पूर्व परंपरा के अनुसार भैया दूज के दिन भगवान के कपाट 6 माह के लिए बन्द कर दिये जाते हैं !