मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। इसी के साथ इस बात पर से पर्दा उठ चुका है कि सीएम धामी किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि चम्पावत से पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने गहतोड़ी ने सबसे पहले धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी।
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को उनके आवास पर अपना त्यागपत्र सौंपा। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास व सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी मौजूद रहे। संगठन के स्तर पर विचार-विमर्श के बाद बुधवार को इस विषय पर निर्णय हुआ था। गहतोड़ी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सीट खाली करने का प्रस्ताव सौंपा था।