रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानसिंह जगवाण का निधन हो गया है। आज बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। उनकी अंत्येष्टि में परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में जिले के सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारी वर्ग के साथ ही स्थानीय जनसामान्य भी उपस्थित रहे। 84 वर्षीय ध्यानसिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और कल उन्होंने अंतिम सांस ली।
कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार ध्यानसिंह जगवाण सामाजिक सरोकारों के लिए अंतिम समय तक सक्रिय व संघर्षरत रहे। उन्हें राजनीति के चाणक्य के रूप में काफी प्रसिद्धि मिली। सतपाल महाराज के नजदीकी माने जाने वाले ध्यानसिंह तिवारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे। सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहने के साथ वे अगस्त्यमुनि के ज्येष्ठ उपप्रमुख भी रहे। भटवाड़ीसैण में लघु औद्योगिक आस्थान की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तल्ला नागपुर पेयजल योजना, रुद्रप्रयाग तहसील व जिला निर्माण के आंदोलनों में उनकी अग्रणी भूमिका रही।
उनके निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप बगवाड़ी, विधायक भरतसिंह चौधरी, जखोली के प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यापारियों, पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और इसे केदार घाटी की अपूरणीय क्षति बताया है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश पाहडी श्री माधोसिंह नेगी श्री घनानंद सती बीरेदं सिंह बुटोला मोहित डिमरी लछमन सजवाण श्री निवास पोस्ती पत्रकार हरीश गुसाई आदि लोग