प्रदीप भंडारी जोशीमठ ,
उर्गम घाटी के अरोसी गांव में सड़क सही नहीं होने और गांव में उपचार की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को कुर्सी की डंडी-कंडी बनाकर चोटिल महिला को चार किलोमीटर दूर संपर्क मार्ग पर पहुंचाना पडा,
जोशीमठ- अरोसी के ग्रामीणों की मुश्कीले कम होने का नाम नही ले रही है। पूल से लेकर गांव तक जोडने वाले सकड की हालत खराब है। ग्रामीण जान जोखीम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है।
गुरुवार को दोपहर में गांव की दुर्गा देवी पत्नी गुडवीर सिह उम्र 45 की पांव मे चोट आने के बाद ग्रामीण इस पथरले रास्तो से कधे में लाकर सडक मार्ग तक पहुचा है। स्थानीय ग्रामीण
का कहना है कि सडक कटिग के दौरान ठेकेदार ने सारा मलवा पैदल मार्ग मे फेक दिया है जिससे लोगों को अरोसी गांव तक चार किमी पैदल मार्ग का सफर तय करने के लिये जान जोखीम में डालकर करना पड रहा है।