organic ad

HNB में कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक कार्यशाला का किया आयोजन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय केबिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एम.एस नेगी ने कार्यशाला का विधिवत उद्धघाटन किया जिसके पश्चात कैनन इंडिया के प्रशिक्षक श्री वीरेंद्र अधिकारी और श्री जितेंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी के गुर सिखाए गए। अपनी प्रयोगात्मक व्याख्यान में उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी आज के समय मे हर किसी की जरूरत हो गईं है और इसमें रोजगार की भी कई सम्भावनाएँ बढ़ गईं है, जिसमें कैनन ने कैमरे की तकनीक में अभूतपूर्व सफलता पाई है और हर छोटे-बड़े शहर तक अपना प्रसार पहुँचाया है। वहीं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महाबीर सिंह नेगी ने फोटोग्राफी की बारीकियों से परिचय करवाने के लिए कैनन इंडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि फोटोग्राफी का उपयोग आज शैक्षणिक कार्यों, शोधकार्यों में बहुत अधिक हो गया है. ऐसी कार्यशालाओं में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे नई से नई तकनीकी का इस्तेमाल आसानी से सीख सके. कार्यशाला में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, भूगोल विभाग समेत फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखने वाले विभिन्न संकयो के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य नियंता प्रो बीपी नैथानी समेत, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ कपिल पँवार, डॉ शुभ्रा काला, डॉ वरुण बर्थवाल, डॉ राजेश भट्ट,डॉ लोकेश अधिकारी, डॉ साकेत भारद्वाज, श्रीमती अरुणा रौथाण आदि मौजूद रहे।छात्रों के फीड बेक लेने पर इन्होने इस कार्यक्रम को बहुत अधिक सराहा व विश्वविद्यालय का आभार ब्यक्त किया.

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *