organic ad

यहां पहाड़ी से कार पर गिरा पत्थर चालक गंभीर रूप से घायल ऐसे बाल बाल बचे तीन बच्चे

मसूरी कैंपटी फाल कांडीखाल के पास पहाड़ी से पत्थर कार पर गिरा, कार चालक गंभीर रूप् से घायल, तीन लोग बाल बाल बचे

electronics


https://youtu.be/1NZol14dly8


मसूरी कैंपटी फाल से चार किलोमिटर आगे कांडीखाल के पास पहाड़ी से पत्थर गिर कर कार पर जा गिरा जिसमें सवार 4 लोगों में से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वी तीन अन्य यात्री बाल बाल बच गए। घटना में कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ं घटना की सूचना मिलते ही कैम्पटी पुलिस थानाध्यक्ष अमित षर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुची और क्षतिग्रस्त कार में बुरी तरह से घायल चालक को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। मसूरी कैंपटी थाना इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय दिल्ली के यात्री कैम्पटी फाल घूम कर चकराता की ओर जा रहे थे कि केंपटी फॉल से 4 किलोमीटर आगे कांडीखाल पर अचानक पहाड़ से पत्थर आया जो गाड़ी के ऊपर जा गिरा जिसमें कार चालक बुरी तरीके से घायल हो गया वही तीन अन्य यात्री बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि कार चालक अश्वनी यादव पुत्र राम धीरज यादव निवासी शक्ति नगर नॉर्थ दिल्ली 43 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं अन्य तीन राजीव कुमार राठौड़ पुत्र स्वर्गीय दयानंद राठौड़(49) श्रीमती अंजू राठौड़ पत्नी राजीव कुमार राठौड़(47) और पुष्कर राठौड़ पुत्र राजीव कुमार राठौड़(16) निवासी ग्राम लारेंस केशव पुरम दिल्ली घटना में बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं घायल को इलाज के लिये मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
बाइट केंप्टी पुलिस एसआई अनिल बिष्ट