देहरादून-उत्तराखंड में कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद लगातार बगावत का सिलसिला जारी है और स्थिति यह है कि कांग्रेस को टिकट देने के बाद अपने प्रत्याशी भी बदलने पड़ रहे हैं वहीं बात करें डोईवाला विधानसभा की तो यहां कांग्रेस ने पहले मोहित उनियाल को टिकट दिया था लेकिन कल अपने प्रत्याशी को बदलकर गौरव चौधरी पर विश्वास जताया लेकिन प्रमुख महिला उम्मीदवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित को टिकट न मिलने से उनके समर्थक भारी नाराज बताए जा रहे हैं वही हेमा पुरोहित ने महिला कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,डोईवाला सीट पर टिकट की मजबूत दावेदार थी हेमा पुरोहित,टिकट न मिलने से हुई नाराज, अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,
हेमा पुरोहित की फेसबुक वॉल से
आज मन बहुत अशांत है दुखी है कुछ कहते नहीं बन पा रहा है भावनाये उधवेलित है बहुत कुछ बोलने को शायद शब्दों मे बयान ना कर पाऊं कि किस तरह से कुछ लोग कितनी गन्दी राजनीती करते है ऐसी औछी राजनीती करने वाले लोग उत्तराखण्ड को व उत्तराखण्डीयत को गर्त मे लेकर जायेंगे मुझे गन्दी राजनीती स्वीकार्य नहीं मैं हमेशा स्वच्छ राजनीती की पक्ष धर हूँ
आज चिंतित हूँ उत्तराखण्ड के कल को लेकर उत्तराखण्ड के युवाओं के भविष्य को लेकर अतः मैं महिला कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रही हूँ मैं अपने समर्थकों के साथ उनके सुख दुख walse मे हमेशा खड़ी रहूंगी पूरी टीम की दिल से आभारी हूँ वो हर पल मेरे साथ रहते है मैं भी अपनी टीम के साथ हूँ जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखंड