हरिद्वार
रिपोर्ट- राजकुमार पाल
महाशिवरात्रि पर भक्तों का भगवान् भोले के मंदिरों में भीड़ उमड़ना भी स्वाभाविक है। भोले शंकर की ससुराल दक्ष नगरी कनखल में शिवरात्रि की धूम है। कनखल के पौराणिक श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर के साथ हरिद्वार के अन्य शिवालयों में शिव भक्त और कांवड़िये शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तो का मंदिर में तांता लगा है। जबकि विश्व विख्यात हरकी पौड़ी पर महाशिवरात्रि के स्नान के लिए देश भर से भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है।
शिव की ससुराल कनखल में श्री दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त जुटने लगे हैं। कहा जाता है की माघ मास की चतुर्दशी के दिन ही भगवान शिव ने पृथ्वी लोक में रुद्रावतार लिया था और आज ही के दिन शिव और शक्ति का मिलन भी हुआ था। इसीलिए इस दिन को काफी खास माना जाता है। मान्यता है कि आज के दिन भोले शिव का जलाभिषेक करने और शिव की आराधना करने से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शंकर की ससुराल यानि दक्ष नगरी कनखल में विश्व का पहला शिवलिंग दक्षेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है।