अमित गिरि गोस्वामी *नैनीताल* (उत्तराखंड)
नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में इन दिनों आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हो गया जब पार्टी कार्यक्रम में पहले से ही मौजूद एक महिला ने भरे मंच पर आकर माइक पकड़ते हुए आम आदमी पार्टी और उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया दरअसल नैनीताल के रामसेवक प्रांगण में आज आम आदमी पार्टी की जनसभा आयोजित की गई थी इस दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल द्वारा भाजपा पर भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संबोधन दिया जा रहा था इसी से नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ताओं में शामिल एक महिला ने मंच पर आकर माइक छीन लिया और कर्नल अजय कोठियाल को ही भरे मंच पर सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए नसीहत दे डाली कि मोदी जी देश संभाल रहे हैं अजय कोठियाल सिर्फ राज्य की बात करें कुछ पलों के हंगामे के बाद देखते ही देखते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का ताव धरा का धरा रह गया और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंच पर चढ़कर महिला के हाथों से माइक छीन लिया गया जिसके बाद महिला कर्नल अजय कोठियाल के पास जाकर सवाल खड़े करने लगी तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को आयोजन स्थल से दूर ले जाकर परिस्थितियों पर नियंत्रण करने का प्रयास करना शुरू किया मगर इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल महिला के सवालों पर चुप्पी साधे रहे वही नगर कोतवाल प्रीतम सिंह के मुताबिक महिला पहले से ही पार्टी के कार्यक्रम में शामिल थी मगर पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तैनात है !