आसिफ हसन, डोईवाला
थानों वन क्षेत्र के कोटी मयचक्र गांव में गुलदार ने 3 को किया घायल।
घायल अवस्था में मिले गुलदार की हुई मौत
डोईवाला-डोईवाला के थानों वन क्षेत्र के कोटी मयचक्र गांव में गुलदार के दिखाई देने पर क्षेत्र हड़कंप मच गया, सूचना पर थानों वन क्षेत्र के रेंजर एलएन डोभाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की गुलदार घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
आज सुबह इस घायल गुलदार ने गांव के ग्रामीण चरण सिंह पर भी उस समय हमला किया जब चरण सिंह गांव के पास जंगल पानी के स्रोत पर थे।
गुलदार के द्वारा ग्रामीण पर हमले को सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची तो वन विभाग के 2 कर्मियों पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।
वन विभाग के डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर घायल गुलदार को इंजेकशन देकर बेहोश किया और गुलदार को वन विभाग के ऑफिस में ले आए।
गुलदार गंभीर रूप से घायल था जिसने बाद में दम तोड़ दिया।
मृत गुलदार का थानों वन विभाग परिसर में पोस्टमार्टम कर फिर गुलदार का अंतिम संस्कार कर दिया।
थानों के वन क्षेत्राधिकारी एलएन डोभाल ने बताया की सुबह क्षेत्र के कोटी मयचक्र गांव के पास झाड़ियों में घायल गुलदार की सूचना मिली थी जिसने 3 लोगों को घायल कर दिया था लेकिन गंभीर रूप से घायल गुलदार ने कुछ देर बार दम तोड़ दिया था।
बताया की आजकल जंगल में पानी और खाना नही मिलने के कारण जंगली जानवर और गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में आ रहे है जिनसे ग्रामीणों को सावधान रहकर जंगली जानवरों से बचाव करना है।