कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी। कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में एक गुलदार के शरीर पर तार लिपटने के कारण वह बाढ़ में फंस गया। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग द्वारा गुलदार को रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया जा रहा है। पौड़ी के नागदेव रेंजरेंज अधिकारी अनिल भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर को 12 बजे कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में एक गुलदार के तार की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गुलदार को रेस्क्यू किया। बताया कि गुलदार को नागदेव रेंज लाया जा रहा है। बताया कि गुलदार झाडि़यों के पास एक तार में फंसा हुआ था। हालांकि तार से किसी तरह का फंदा नहीं लगाया गया था। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है।