organic ad

घनसाली विधानसभा में दर्शनलाल आर्य की कार्यशैली से बढ़ती लोकप्रियता, टिकट की प्रबल दावेदारी।

घनसाली:- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घनसाली विधानसभा से दावेदारों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। भाजपा के प्रबल दावेदार भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दर्शनलाल आर्य की सक्रियता और लोकप्रियता ने घनसाली के वर्तमान विधायक शक्तिलाल शाह व टिहरी जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेलवाल की टेंशन बढ़ा दी है। दोनों नेता पार्टी के सभी मंचों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी अपनी दावेदारी का अहसास करा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में दर्शन लाल आर्य की बढ़ती लोकप्रियता की चर्चाएं को सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक रही है। जिससे अपने कार्यकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में अन्य दलों की चुनौती से बेपरवाह रहे विधायक शक्तिलाल शाह को अब अंतिम चुनावी साल में सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के अंदर से ही मिलनी शरू हो गयी है। वहीं जमीन पर अपनी समाजसेवा की ताकत दिखाने में जुटे समाजसेवी दर्शनलाल आर्य के लिए पार्टी में जबरदस्त उत्साह एवं समर्थन देखने को मिल रहा है। जिससे क्षेत्र में दर्शन लाल आर्य के प्रति काफी लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है।

electronics

आपको बता दें कि घनसाली विधानसभा में हालात यह हैं कि यहां भाजपा में अंदर के नेताओं की गुटबंदी इस कदर बढ़ती जा रही है कि यह गुटबाजी चुनाव आते आते क्या गुल खिलाएगी कहना जल्दबाजी होगा।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के ही कुछ जनपद व राज्य से बड़े नेता तीनों दावेदारों को अंधरखाने प्रोत्साहित कर रहे हैं और अपने अपने चहेते दावेदारों के लिए टिकट के लिए लामबंदी करने में जुटे हैं।
घनसाली भाजपा में पार्टी के अंदर ही मचे घमासान के बीच यहां से वर्तमान विधायक शक्तिलाल शाह ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है लेकिन जानकारों का मानना है कि विधायक की यह सक्रियता पार्टी के अन्य दावेदार दर्शनलाल आर्य को मिल रहे घनसाली की जनता व भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं के अपार जनसर्मथन के आगे फीकी नजर आ रही है।

वहीं घनसाली विधानसभा की जनता विधायक शक्तिलाल शाह से रूठे भाजपा कार्यकर्ता भाजपा के ही दावेदार दर्शनलाल आर्य की दावेदारी का खूब सर्मथन कर रहे हैं। यहां क्षेत्र में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में कभी एक मुख्य अतिथि, तो कभी दूसरे और कभी तीसरे मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनता अपनी चौखट पर आए नेताओं का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर रही है।

सबसे खास बात यह है कि दर्शनलाल आर्य जिस भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं वहां आगामी चुनाव में अपनी जीत भव्य बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। साथ ही जो कार्यक्रम खुद भी आयोजित कर रहे हैं वह सीधे टिकट की पुख्ता दावेदारी और उम्मीदवारी की मुराद से जुड़े हैं। अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए इन दिनों समाजसेवी दर्शनलाल आर्य कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम के जरिए गांव-गांव कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं, जहां पार्टी के ही बड़े नेता राज्यमंत्री अब्बलसिंह बिष्ट, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजराम सेमवाल, हुलानाखाल मंडल अध्यक्ष प्रताप सजवाण सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दर्शनलाल आर्य के समर्थन में जुटते नजर आ रहे हैं।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि गुटबाजी में बंटी घनसाली विधानसभा भाजपा के राजनीति के दल-दल से कमल किसके हाथ लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *