organic ad

Big breaking, दुकान के गोडाउन में आग लगने से लाखों का सामान खाक

दुकान के गोडाउन में आग लगने से लाखों का सामान खाक

electronics

देहरादून। शनिवार को या नेहरूग्राम मैं एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान खाक हो गया। दुकान मालिक ने आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है की गोडाउन के बगल में शनिवार को बांटने वाले प्रसाद के लिए हलवा बन रहा था।
सुबह करीब साढे 11:30 बजे नेहरू ग्राम सिद्धि विहार स्थित रामकिशन चौक पर अचानक महेश अरोड़ा की दुकान के ऊपर धुआं उठने लगा इस बीच वहां अफरा-तफरी मच गयी। धुआं उठता देख राहगीरों की भीड़ लग गई। आज दुकान के ऊपर बने गोदाम में लगी थी और वहां तेल के टिन और दुकान का दूसरा सामान बुरी तरह आग पकड़ चुका था। गोडाउन के सामने बने दरवाजे और खिड़कियों से आपकी बड़े-बड़े लपटें बाहर आने लगी इस बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन करके आग लगने की सूचना दी और खुद भी आसपास के घरों से मोटर लगाकर पानी छुड़वाया और आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन घंटे भर बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब 1:00 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग बुझाने का काम शुरू किया इसके करीब आधे घंटे बाद थर्ड ग्रेड की दूसरी गाड़ी पहुंची और उसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। दुकान पर बैठने वाले महेश अरोड़ा के पिता सुभाष अरोड़ा ने बताया की कल ही बाजार से सामान आया था और पूरा गोडाउन लगभग भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि लगभग 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। अरोड़ा ने किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान ना पहुंचने पर संतोष जताया है। आग बुझाने के बाद गोडाउन में चारों तरफ जलावा सामान बिखरा पड़ा है। गोडाउन में खाने के तेल के 1 दर्जन से अधिक टिनों ने जो आज पकड़ी वह बुरी तरह दूसरे सामान तक पहुंच गई आग की लपटों और गोडाउन के भीतर भर गए धुंए को देख कर के दुकान के अंदर जाना संभव नहीं था लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाने में सफलता पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *