organic ad

खुशखबरी:चार साल बाद फिर होगा तीन दिवसीय जय मां दौंणी कालिंका कौथिक का भब्य और दिव्य आयोजन, देश विदेश से युवा परिवार के साथ आ रहे मां कालिंका के दर्शन के लिए: ये है खास कार्यक्रम

जय मां दौंणी कालिंका का भव्य मंदिर

इंतजार हुआ खत्म:उत्तराखण्ड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म जै मां धारी देवी रिलीज को तैयार, इस दिन होगी रिलीज , फिल्म में देखें धारी देवी का इतिहास और चमत्कारी शक्तियों के बारे में इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈

electronics
  • दीपक कैन्तुरा, घनसाली
  • विदेश में रहकर पेश कर रहे दौंणी के युवा मिसाल
  • • गांव की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और पहाड़ की संस्कृति से नई पीढ़ी को करवा रहे हैं रुबरु
  • • मां दौंणी कालिंका की श्रद्धा आस्था विश्वास विदेश की धरती से भक्तों को खिंच ला रही है अपने द्वार।
  • अपनी बोली भाषा संस्कृति के प्रति सर्मपित हैं दौंणी गांव के लोग
कौथिक की कुछ पुरानी यादें

घनसाली- उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद पहाड़ों से लोग शहरों का रुख कर रहे हैं दिल्ली मुंबई के अलावा अपनी कामयाबी के दम पर विदेश का रुख कर रहें हैं दुनिया का ऐसा कोई देश ना होगा जहां उत्तराखण्ड़ी नहीं होगा आज उत्तराखण्ड़ के लोग विदेश में भी अपनी बोली भाषा को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं,हजारों ऐसे परिवार हैं जो वर्षों से विदेश में रहते हैं लेकिन उनको अपने गांव बोली भाषा संस्कृति अपने पित्रों और देवी देवताओं से गहरा लगाव है ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र के अंतिम गांव दौंणी के देश विदेश में रह रहे युवाओं ने अपनी बोली भाषा संस्कृति और गांव के जरुरतमंदों की मदद के लिए नई सोच समिति का गठन किया यह हर महीने अपनी कमाई का कुछ अंशदान गाँव के विकास के लिए समिति में इक्टठा कर है।

Big breaking: 3 लाख कर्मचारियों को धामी सरकार की बड़ी सौगात इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-,,,👈👈👈

समिति के अध्यक्ष कमल पैन्योली और समिति के सदस्य बलवंत राणा बताते है कि हम सभी युवाओं ने मिलकर विचार किया है की हम सरकार के भरोसे गाव का विकास नहीं कर सकते हैं , इसलिए हम को पहले खुद ही आगे आना होगा इसके लिए हमने गांव के सभी लोगों की सहमति से 10 मार्च 2017 को एक समिति का गठन किया जिसका नाम (ग्राम सभा दौंणी एक नई सोच समिति रखा गया, समिति का उदेश्य गांव के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाय की कौन व्यक्ति गांव के विकास के लिए क्या योगदान दे सकता है।

जिसमें समिति की पहली प्राथमिकता मूलभूत सुविधा कैसे मिले गांव में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कैसे मिले, पहाड़ से क्यों हो रहा पलायन पलायन को कैसे रोक सकते है स्वास्थ्य के लिए क्या पहल की जाय गाँव में विधवा दिब्यांगों और , गरिबों की कैसी मदद की जाय,गरीब बच्चों को कैसे शिक्षित किया जाय इन सभी पहलू को मध्य नजर रखते हुए गाँव के देश विदेश में रह रहे युवा दिनरात अपनी खून पसीना की कमाई से नई सोच समिति को सिंच रहे हैं और विदेश में रहकर गांव के उत्थान बोली भाषा संस्कृति अपने पारंपारिक मेलों को संरक्षण और सर्वधन का कार्य कर रहे हैं।


समिति द्वारा गांव में वर्षों से जीर्णशीर्ण हालत में पड़े मां कांलिका के मंदिर का जीर्णोद्वार व सौंदर्य करण किया गया,गरीब लोगों के पशुधन हानी होने पर समिति द्वारा आर्थिक मदद की गई , समिति समय समय पर गांव की अमूल्य धरोहर संजोए रखने के लिए और पहाड़ की संस्कृति बचाने के लिए और अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए 2019 में तीन दिवसीय मां कालिंका कौथिग का भव्य आयोजन किया था जिसमें उत्तराखण्ड के जाने माने कलाकार इस कौथिग के साक्षी बने थे इस कार्यक्रम में गांव की तमाम ध्याणियों को कल्यो पिठै भी भेंट स्वरुप दी थी यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के साथ विदेश में भी चर्चा का बिन्दू रहा। बीच में कोरोना के वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया लेकिन चार साल बाद एक बार फिर मां दौंणी कालिंका मंदिर में दिव्य और भव्य कौथिक होगा जिसमें उत्तराखण्ड़ के तमाम दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे 29 मई से 31 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय कौथिक में उत्तराखण्ड़ की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी ,प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम सती,जाने माने प्रसिद्ध गायक वीरेंद्र राजपूत प्रसिद्ध लोकगायक ,गजेंद्र राणा,युवा चर्चित गायक दिवान सिंह पंवार नीतिश भंड़ारी , 30 मई को रात्री जागरण में पूनम सती,दीवान सिंह पंवार,नीतिश भंड़ारी और उभरते संगीतकार ज्योति प्रकाश पंत रहेंगे ,तीनों दिन कार्यक्रम का संचालन दीपक कैन्तुरा करेंगे,

कार्यक्रम में बतौर अतिथि घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह,टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ,ग्यारह गांव जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण,ब्लॉक प्रमुख विकासखंड़ भिलंगना बासुमति घणाता,ग्राम प्रधान दौंणी वल्ली मानवेंद्र सिंह राणा,ग्राम प्रधान दौंणी पल्ली ,बिमला नेगी,प्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपति चंद्रमा प्रोडक्शन के निर्माता बचन सिंह रावत
समिति के संरक्षक कैप्टन प्रेम सिंह नेगी . सूबेदार मेजर उमराव सिंह रावत,सचिव, कमल पैन्यूली उपाध्यक्ष प्रकाश नेगी,उपाध्यक्ष त्रिपन सिंह नेगी ,कार्यकारी अध्यक्ष वीरबल सिंह विष्ट, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह विष्ट संयोजक भगवान सिंह राणा, उप संयोजक विजयपाल सिंह विष्ट, मुख्य सलाहकार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पाख सामाजिक कार्यकर्ता संकेन्द्र सिंह राणा , सुरेंद्र सिंह राणा, खुवीर सिंह नेगी , कमलेश शास्त्री ,सलाहकार, बलवीर राणा . वचन राणा , अवतार सिंह नेगी ज (डायरेक्टर माउंट वेली) आनन्द नेगी (पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता, लाल सिंह नेगी मीडिया प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं समस्त एन आर आई टीम व ग्राम सभा दोणी वल्ली पल्ली की जनता ।