organic ad

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था ने आयोजित की गढ़ कौथिग की समीक्षा बैठक,सफल आयोजन पर जताई खुशी

देहरादून:स्थापना की खुशी में गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमेन्टाउन द्वारा हर साल आयोजित किये गढ़ कौथिग 2023 की समीक्षा बैठक बेल रोड़ स्थित गढ भवन में आयोजित की गई। गढ़ कौथिग के सफल पर संचालन के लिए सभी आयोजकों व सहयोगियों ने एक दूसरे को बधाई दी।
मेला समीक्षक पूर्व महासचिव आर.सी.एस.रावत ने मेले के सफल संचालन पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताते हुए आगमी समय पर आयोजित होने वाले मेले को भव्य बनाने का आवाह्न किया।
संस्था के महासचिव जयपाल सिंह रावत ने मेले के सफल संचालन पर सभी लोगो को बधाई दी। उन्होंने कहा की गढ कैथिग मेले पर आये खर्च की पूर्ति के लिए सभी सदस्यों को प्रयास किया जाना चाहिए। वही मेलाधिकारी बादर सिंह रावत ने गढ़ कौथिग 3 दिवसीय मेले के स्थान पर मेला 5 दिन का होना चाहिए।
वही संरक्षक कर्नल एच एम बर्थवाल ने कहा कि मेले में भाई चारा व सद्भाव बढा है। कोषाध्यक्ष विलोचन बर्थवाल ने मेले के आय व्यय का ब्यौरा सबके सम्मुख रखा। सदस्य यशवंत नेगी ने हास्य कलाकार संदीप छिलवट की मेले में उपस्थिति को सराहनीय बताया।
गढ़ कौथिग मेले में सराहनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ व सहयोगियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे पत्रकार भानु प्रकाश नेगी,समाजसेवी अभिषेक परमार,सास्कृतिक सचिव यसवंती थपलियाल,सचिव दीपक नेगी,रमेश चमोली,सचिव उमराव सिंह गुसाई,भण्डार रक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, बाल कलाकार अथर्व विडालिया,देवी प्रसाद पुरोहित,दर्शन सिंह भण्डारी,उमेश भाटिया,आजाद टेन्ट हाउस प्रमुख रहे।
बैठक के अन्त में अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल ने सभी सहयोगियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

electronics

बैठक के दौरान भ्रातृ मण्डल संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल,मुख्य संरक्षक कर्नल (से.नि.)एच.एम. बर्थवाल,महासचिव जयपाल सिंह रावत,मेलाधिकारी सु.मेजर बादर सिंह रावत,उपाध्यक्ष, पूर्व महासचिव आर.सी.एस.रावत,राजू फस्वार्ण,सचिव दीपक नेगी,उमराव सिंह गुसांई, भण्डार रक्षक सुबेदार महेन्द्र सिंह बिष्ट, पार्षद राजेश परमार,कोषाध्यक्ष बी़.पी बर्थवाल, अभिषेक परमार,सह सांस्कृतिक सचिव रंजन नौटियाल,संगठन मंत्री डी़.पी. बडोनी,जन सम्पर्क अधिकारी सुबोध नौटियाल लेखा परीक्षक बाचस्पिति विडालिया,प्रेस सचिव भानु प्रकाश नेगी, समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।