दर्शकों को खूब पसंद आई गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी।।
ऋषिकेश-दर्शकों की कसौटियों पर खरा उतरने में कामयाब रही गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी।देहरादून के साथ साथ ही शुक्रवार को ऋषिकेश के रामा पैलेस में महेश्वरी फिल्म द्वारा निर्मित गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी प्रदशित हो गई।कभी हंसाती तो कभी गुदगुदाती महिला सशक्तिकरण पर आधारित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही पहाड़ो में बढ़ते नशे के खिलाफ एक सार्थक संदेश देती फिल्म दर्शकों को बेहद पंसद आयी।
शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री
डॉ हरक सिंह रावत ने फीता काटकर फिल्म का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बॉलीवुड स्टाइल में बनी पधनी जी फीचर फिल्म गढ़ फिल्मों के लिए निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने फिल्म के निर्माता निदेशक अशोक चौहान को शानदार फिल्म के निर्माण के लिए बधाई भी दी।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को देखने के बाद कई प्रोड्यूसर आने वाले समय में उत्तराखंड में फिल्म बनाएंगे। इससे पहले दर्शकों से खचाखच भरे थियेटर में फिल्म की स्टारकास्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के अलावा फिल्म से जुड़े कलाकारों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि ने फीता काटकर विधिवत रूप से फिल्म का शुभारंभ कराया। फ़िल्म की अभिनेत्री सतेश्वरी भट्ट, मिनी उनियाल,शिवानी भंडारी,समीक्षा मंद्रवाल अभिनेता रमेश रावत,संजय चमोली,धर्मेंद्र चौहान,सहयोगकर्ता जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला,विशाल ककक्ड़, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति प्रमुख रूप से मोजूद रहे। फ़िल्म की अधिकतम शूटिंग यमकेश्वर ब्लाक के विभिन्न गांवों में होने के चलते भारी संख्या में किमसार क्षेत्र के लोग जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, पूर्व प्रधान सतेंद्र नेगी एवं बचन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बसों में भरकर फ़िल्म देखने थियेटर पहुँचे थे। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने बताया कि फ़िल्म का पहला शो हाउसफुल रहा है उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपनी बोली- भाषा, संस्कृति के उत्थान हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर फ़िल्म देखने की अपील की।