organic ad

Big breaking-फर्जी डिग्री वाली दो शिक्षिका निलंबित-एक थी आठवीं पास

कुलदीप बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी में इन दिनों सरकारी शिक्षको के प्रमाण पत्रों की बारिकी से जांच कर रहे शिक्षा विभाग को जिले की दो सरकारी सहायक अध्यापिकाओं के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी में मिले हैं ऐसे में दोनो सहायक अध्यापिकाओं को बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ने अब निलंबित कर डाला है वहीं इस बीच जिले की ही एक प्रधानाध्यापिका के दस्तावेजों में भी शिक्षा विभाग को गडबडी होने का संदेह है जिसमें हाईस्कूल के प्रमाण पत्र और ट्रास्फर सार्टिफिकेट मंे जन्म तिथि अलग अलग अंकित है ऐसे में प्रमाणपत्रों की जांच करवाई रहा है, दरअसल फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाये दो सहायक अध्यापिकाओं मंे एक सहायक अध्यापिका जहां राजकीय प्राथमिक विधायल बेडापानी की सहायक अध्यापिका संगीता टम्टा है जिनकी बीएड की डिग्री फर्जी पायी गयी है जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविधायल का नाम अंकित है इस डिग्री की जांच करवायी गई तो पता चला कि चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय में संगीता टम्टा की बीएड डिग्री में अंकित अनुक्रमांक संख्या विश्वविधायल के रिर्कार्ड में हैं ही नहीं वहीं दूसरी सहायक अध्यापिका राजकीय उच्चतकर माध्यमिक विद्यालय झटरी दुगड्डा की सहायक अध्यापिका अनिता कुमारी है जिनके हाईस्कूल का प्रमाण पत्र भी बोर्ड क पास सुरक्षित अभिलेखों से नहीं मिल रहा है ऐसे में दोनो शिक्षकाओं से सपष्टीकरण मांगा गया है और संतोष्जनक जबाब न होने पर दो सहायक अध्यापिकाआंे को निलंबित कर दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि सरकारी शिक्षको के प्रमाण पत्रों की जांच करने पर अब ये खुलासे हो रहे हैं जिनमें फर्जी शिक्षको पर कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही है।
बाईट-कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *