खराब मौसम पर आस्था भारी, बारीश के बाद भी श्रद्धालु पहुंच रहे केदारनधाम, अब तक 21 लाख पार श्रद्धालुओं पहुंचे चारधाम
तीन मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा है। खराब मौसम और बारिश पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। यही वजह है कि चारधामों में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यात्रा शुरू होने से अब तक 21 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं।
कोरोना के चलते दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। बता दें कि अब तक 21लाख 97 हजार 892 श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 लाख 30 हजार 027 बद्रीनाथ, 7 लाख 17 हजार 362 श्रद्धालु केदारनाथ धाम, वहीं गंगोत्री धाम में अब तक 3 लाख 78 हजार 539 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उधर यमनोत्री धाम में अभी तक 2 लाख 89 हजार 790 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
केदारनाथ में येलो अलर्ट जारी
केदारनाथ में मौसम खराब बना हुआ है। लगातार बारिश और बर्फबारी के बाबजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारानाथ पहुंच रहे हैं। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी एम दीक्षित ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। उन्होंने बताया कि लैंडस्लाइड के इलाकों में लगातार एसडीआरएफ की टीम भारी मशीनरी के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात है। इसी के साथ हाइवे पर ऐसे स्थासन भी चिन्हित कर लिए गए हैं जहां पर किसी भी आपता स्थिति में यात्रियों को रोका जा सके।