organic ad

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंजीनियर सुनीता बौडाई विद्यार्थी हुई सम्मानित

इंजीनियर सुनीता बौडाई विद्यार्थी हुई सम्मानित :

electronics

देहरादून: द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनीयर्स में रिस्टैर्थनींग ऑफ ओल्ड बिल्डिंग एंड सिविल स्ट्रक्चर बाय् रेटरोफिट्टींग के विषय में व्याख्यान हुआ . ज़िसमे इंजीनियर सुनीता बौडाई विद्यार्थी को कार्यक्रम कुशल संचालन व घरों में आई हुई दरारों को रेटरोफिट्टींग तकनीक से कैसे ठीक किया जा सकता हैं, अपने विचार व सुझाव साझा किये . उत्तराखण्ड में भूकंप की वजह से आये दिन ऐसे उदाहरण मिल रहे हैं कैसे बचा जा सकता हैं इस विषय पर अपनी राय रखी . उनको कुलपति डॉक्टर ओंकार सिंह वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनिकी विश्वविधालाय द्वारा व कुलपति डॉक्टर नरपिन्दर सिंह ग्रफिक एरा विश्वविधालय द्वारा सम्मानित किया गया .ज़िसमें हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर ओंकार सिंह कुलपति वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनिकी विश्वविधालय देहरादून की उपस्तिथी रही उन्होने पुरानी बिल्डिंग को रेटरोफिट्टींग के माध्यम से ठीक करने के बारे में जानकारी दी ,
आज सेमिनार में सभी गेस्ट ऑफ आनर सभी स्पीकर्रस द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी दी सभी संस्थान के मेम्बर्स की एकस्पर्ट टीम मौजूद रही.