organic ad

नशे में धुत भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट

बर्दाश्त न हुई भतीजे की ऐसी हरकत: शराब के नशे में हुई अनबन

electronics

गाली-गलौज व मारपीट का विरोध करने पर नशे में धुत भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट, थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर चमोली जिले की है जहां बीते 29 अप्रैल को बैनोली गांव में अपने ही भतीजे की हत्या कर फरार चल रहा नेपाली मूल का अभियुक्त को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया।
पुलिस ने आरोपी भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत बहादुर को कुराड़ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आरोपी भक्त बहादुर ने बताया कि मृतक मनबहादुर उसका भतीजा था और दोनों बैनोली गांव में ही ध्याडी मजदूरी का काम करते थे और गांव के ही एक स्थानीय की गौशाला में रहते थे 29 अप्रैल को रात्रि में मनबहादुर ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की जिसके बाद उसने मनबहादुर को जान से मारने की ठान ली और लकड़ी के फट्टे से मनबहादुर ले सर पर कई बार वार किया जिसके बाद उसके साथी मनबहादुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । एसपी चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हत्या के बाद हरिद्वार भाग गया और वहां से रूपेडिया चला गया ताकि नेपाल पहुंच सके लेकिन मनबहादुर के परिवार की डर से वापस थराली लौट आया जिसे थाना थराली पुलिस ने कुराड़ गांव को जाने वाले रास्ते आरोपी को गरिफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है