रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो
खानपुर विधायक उमेश शर्मा
ने किया माजरी मे जाकर ब्राइट प्यूचर क्रिकेट एकेडमी मे जाकर
खिलाड़ियों से की मुलाकात कर
की बेहतर भविष्य की कामना।
एकेडमी मे ट्रेनिंग कर रहे रूद्रप्रयाग के गेंदबाज अंकित पवांर को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज से एक सेशन मे ट्रेनिंग करवाने का भी किया वायदा
देहरादून-खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने देहरादून के माजरी ग्रांट मे स्थित ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी मे पहुंचकर क्षेत्र के प्रति भावान खिलाड़ियों को मैदान मे खेलते हुए देखकर वो गदगद हो उठे।यह सब। कुछ देखकर विधायक उनके पास गये। और खिलाड़ियों। का हौंसला बढ़ाया।
आपको ये भी अवगत करा दे कि खानपूर के विधायक उमेश शर्मा ने जनपद रूद्रप्रयाग के त्यूँखर गाँव के रहने वाले 23 वर्षीय अंकित पवांर जो कि माजरी मे ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट की ट्रेनिंग लेता है,जिसकी बाल फेंकने की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा बतायी गयी है, अंकित पवांर सुबह 6 बजे से और शाम की 5 बजे तक ट्रेनिंग लेता है और एक 6 बजे शाम से और रात की 11 बजे तक माजरी के हाईवे मे स्थित खैरा होटल मे काम करता है इसके जुनून को देखते हुए खांनपूर विधायक ने कहा कि इसके लिए मेरे से जो कुछ भी हो सकेगा मै जरूर करूंगा।उनका कहना है कि उतराखंड मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है।विधायक उमेश कुमार ने रुद्रप्रयाग के खिलाड़ी व गेंदबाज अंकित पवांर को आगे बढ़ाने मे मदद का भरोसा दिलाया
साथ ही उसका एक सेशन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ करवाने का भी वादा किया उन्होंने खिलाड़ियों की सीधी बात मुहम्मद सम्मी से करायी साथ ही मैदान मे मौजूद खिलाड़ी सभ्य मनवाल,रौनक, अर्णव भट्ट, अभय राणा, आयुष, आशीष आदि ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बात चीत के दौरान बेहतर क्रिकेटर बनने की टिप्स पूछी,साथ यह बात दूरसंचार के माध्यम से विधायक द्वारा करायी गयी। उन्होंने अपने एक वक्तव्य मे कहा कि ऐसा मैदान मैने जनपद हरिद्वार मे कहीं नही देखा, अगर ऐसे मैदानो मे बच्चों को क्रिकेट ट्रेनिंग दी जाय तो उतराखंड का बच्चा इस क्षेत्र मे आगे बढ़ सकता है। ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के संचालक पवन बुटोला व सचिन भंडारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।