organic ad

दून स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप 2022 अंडर 12 जीता आर आई एम सी दून स्ट्राइकर, अंडर 17 मे बलूनी स्कूल कोटद्वार, 40 प्लस मास्टर्स मे ऋषिकेश वेटरनल एफ सी और 50 प्लस मे यू के मास्टर्स – आयोजक विरेन्द्र सिंह रावत

देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा आयोजित देहरादून के मार्शल स्कूल स्पोर्ट्स फील्ड, जोगीवाला
मे दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था 26,27 नवंबर को जिसमे प्रदेश भर के जिलों से 32 टीमों ने प्रतिभाग किया था
आयोजन विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की
फाइनल मैच मे अंडर 12 मे आर आई एम सी दून स्ट्राइकर देहरादून ने हिमालयन एफ सी ऋषिकेश 1-0 से हराया गोल किया आयुष ने 35 मिनट मे किया, बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट आर आई एम सी के प्रियंशू रावत को दिया गया तीसरे नंबर पर देहरादून फुटबाल एकेडमी की टीम रही
अंडर 17 मे बलूनी स्कूल कोटद्वार ने देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) को 4-3 से हराया मैच के दौरान मैच गोल रहित रहा उसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया, गोल किया कोटद्वार से शुभम रावत, धुर्व रावत, आदित्य रावत, पवन रावत ने और देहरादून फुटबाल एकेडमी की तरफ से उत्सव, हर्षित, अखिल गोदियाल ने किया
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बलूनी स्कूल कोटद्वार के धुर्व रावत को दिया गया
तीसरे नंबर पर पुलिस लाइन एफ सी रही
40+ मे ऋषिकेश वेटर्नल एफ ए ने मॉर्निंग स्टार एफ सी देहरादून को 1-0 से हराया गोल किया आशीष गुरुंग ने 28 मिनट मे गोल किया आशीष गुरुंग को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दिया गया
50 प्लस मे यू के मास्टर्स ने देहरादून फुटबाल एकेडमी को 1-0 से हराया गोल किया सुनील थापा ने 22 मिनट मे किया
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट सुनील थापा को दिया गया
सभी विजता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट नवाजा गया
टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्य अथिति मार्शल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रतनीश जुयाल जी के द्वारा किया
और फाइनल मैच का समापन मुख्य अथिति फुटबाल एसोसिएशन ऑफ़ देहरादून के सचिव राजेंद्र सिंह रावत, एन आई एस पटियाला के चीफ कोच डॉक्टर एस सी नेगी, इंटरनेशनल खिलाडी कमल सिंह रावत विशिष्ट अतिथि जगमोहन नेगी, दिलबर सिंह नेगी, विमल सिंह रावत, यू के मास्टर्स के सचिव मोईन खान, कोर्डिनेटर पंकज, टूर्नामेंट के मैनेजर मनोज नेगी, रेफरी सनम, अमित कांत, हर्षित, उत्सव, ॐ बहादुर, तेजेंद्र गुरुंग गोपाल, बलविंदर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच, खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों, साथियों, सहयोगियो, रेफरी का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा की सफल आयोजन प्रतियोगिता रही और हमारे द्वारा विगत 12 वर्षो से विभिन्न उम्र के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जिसके कारण खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बन रहा है

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *