organic ad

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में Technology in education and society”विषय पर हुई चर्चा

मंगलवार को “Technology in education and society”विषय के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के षष्ठम दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई l

electronics


आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रक्षित पुनेठा ब्लॉकवर्स टेक्नोलॉजी के बिजनेस एंड मार्केटिंग लीडर द्वारा स्वयंसेवकों को टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग समझाया गया, कैसे स्वयंसेवक टेक्नोलॉजी को समाज के लिए उपयोगी बना सकते हैं तथा विभिन्न आपदा प्रबंधन में किस तरह से सहायता प्रदान कर सकते हैं l टेक्नोलॉजी एक डिजिटल मंच प्रदान करती है और आजकल ये हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य की कार्य योजना को टेक्नोलॉजी के नए आयामों से जोड़कर निश्चित सफलता प्राप्त करने की जानकारी दी गई l साथ ही स्वयंसेवकों को यह संदेश भी दिया कि सपने बड़े देखो, जिसको साकार करने के लिए मेहनत से जुट जाना महत्वपूर्ण है। शाम के सत्र में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे गए l
कार्यक्रम में रविंद्र सेमवाल, रघुवीर पंखुड़ी , लोकेंद्र रावत, अन्निमा पंवार, प्रियंका असवाल तथा संस्था के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *