चमोली जिले में पंचकेदार में से एक रुद्रनाथ मंदिर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रुद्रनाथ क्षेत्र में वन विभाग की गश्ती टीम को भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट टूटे हुए मिले। रुद्रनाथ मंदिर की धर्मशालाओं में भी तोड़फोड़ हुई है। धर्मशालाओं के दरवाजे भी टूटे मिले हैं। इस तोड़फोड़ के कारण चोरी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और मंदिर समिति की टीम मौके पहुंची। बता दें कि शीतकाल के दौरान इन दिनों रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद हैं।
19 मई को खुलेंगे कपाट
गौरतलब हो कि 19 मई को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। 15 मई से 17 मई तक गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाट उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 17 मई को रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को पूर्ण विधि-विधान के साथ सुबह 8:00 बजे रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।