organic ad

घनसाली क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी और भाजपा नेता दर्शन लाल आर्य ने किया पत्रकारों को सम्मानित

घनसाली:-कलम के धनी पत्रकार समाचार संकलन करने के लिए दिन और रात का फर्क नहीं समझता। लोगों की समस्याएं हो या नेता की सभा सभी को कवरेज करने के लिए पहुंच जाता है। सरकार, प्रशासन और समाज के बीच अपराध, भ्रष्टाचार व समस्याओं को उनके बीच ले जाकर उजागर कर उनकी आंखे खोलता है।
आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक के प्रसिद्ध समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता दर्शन लाल आर्य के द्वारा कल सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित अपने आवास पर क्षेत्रीय पत्रकारों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं न्यूज़ पोर्टल से संबंधित क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधुओं को निवेदन पूर्वक आमंत्रित किया गया था। पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में दर्शन लाल आर्य द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों को फूल मालाओं से स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

electronics

वहीं पत्रकार सम्मान कार्यक्रम स्थल में पहुंचने में असमर्थ न्यूज़ पोर्टल से जुड़े पत्रकार राम सिंह पोखरियाल को दर्शन लाल आर्य द्वारा उनके निवास पर जाकर फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, गुलदस्ता भेंट किया गया।
आपको बता दें कि दर्शन लाल आर्य वह समाजसेवी है जिन्होंने विगत कोरोना काल में अपने निजी खर्चे से समाज के आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के लोगों की मदद की है। जिनके द्वारा कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के घरों तक राशन,मास्क,सैनिटाइजर इत्यादि पहुंचा कर लोगों की मदद की गयी। कोरोना काल में उनके द्वारा की गई समाज सेवा पूरे क्षेत्र मैं प्रशंसनीय रही है जिसकी लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई।
इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी दर्शन लाल आर्य ने कहा कि कोरोना त्रासदी के इस काल मे जिस तरह से पत्रकार बंधुओं द्वारा स्वयं की परवाह न करते हुए लोगो तक हर जरूरी खबर पहुचाने से लेकर कोरोना से बचाव हेतु उठाये जाने वाले उपयोगी कदमो से लोगो को जागरूक करने का प्रयास पत्रकरों द्वारा निरन्तर किया गया है जो कि प्रशंसनीय होने के साथ अनुकरणीय भी है। कोरोना काल के समय मे डॉक्टर, समाजसेवी संगठनों, पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकार बंधुओं ने कोरनो वारियर्स के रूप में बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन किया है।
आर्य ने पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए कहा कि पत्रकारिता देश एवं समाज हित के लिए स्वस्फूर्त चिंतन है। पत्रकार के पास पहनने, ओढऩे-बिछाने और जीने के लिए पत्रकारिता ही होती है। उसकी भाषा समृद्ध होती है और जब वह लिखता है तो नश्तर की तरह लोगों के दिल में उतर जाती है।
उक्त अवसर कार्यक्रम में आये भाजपा के हुलानाखाल मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवाण ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक प्रमुख स्तम्भ है और यदि लोकतंत्र का यह स्तम्भ दुरुस्त रहता है अन्य तीन स्तम्भ व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका भी जनता के हितों में कार्य करते रहते है। वास्तव में पत्रकार और पत्रकारिता के माध्यम से ही किसी भी शासन को निरंकुश बनने से बचाया जा सकता है अथवा निरंकुश हो चुके शासन को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है।
वही पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के सभी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं न्यूज़ पोर्टल से संबंधित पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार खुशहाल सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल, पत्रकार दीपक श्रीयाल, पत्रकार अमनदीप भट्ट, पत्रकार कृष्ण गोविंद कंसवाल, पत्रकार पंकज भट्ट, पत्रकार हर्षमणि उनियाल, पत्रकार धर्मवीर राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *