organic ad

दंक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नंदनी रॉय ने संतों से लिया आर्शीवाद

चारधाम यात्रा के पश्चात पहुंची हरिपुर कंला स्थित मॉं बंगलामुखी सिद्धपीठ

electronics

ऋषिकेश-दंक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नंदनी रॉय ने चार धाम यात्रा से लौटते हुए हरिपुर कलां पहुँच संतो का आश्रीवाद लिया।

हरिपुर कलां के निजी होटल में मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री नंदनी ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद भी उनकी चारधाम यात्रा सुखद रही। यात्रा के दौरान उनको शासन ,प्रशासन एवं बदरी केदार मंदिर समिति से पूर्ण सहयोग मिला।बताया कि उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा गोरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग से चलकर पूरी की। इससे पूर्व हरिपुर स्तिथ मॉं बंगलामुखी सिद्धपीठ माता मंदिर पहुँची अभिनेत्री ने माता तारा देवी एवं स्वामी घनश्याम पांडेय एवं स्वामी कृष्ण पांडेय महाराज से आश्रीवाद लिया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के सरंक्षक राजपाल नेगी ने अभिनेत्री नंदनी रॉय को अंगवस्त्र, गंगाजली एवं माँ मनसा एवं माँ चंडी देवी की प्रतिमा भेंटकर स्वागत एवं सम्मानित किया। इसके साथ ही अभिनेत्री नंदनी ने हरिपुर कलां के आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना कर माँ गंगा का आश्रीवाद प्राप्त किया।रात्रि प्रवास में उनको उत्तराखंडी व्यंजन झंगुरे की खीर एवं मंडुवा की रोटी रात के भोजन में खिलाई गयी। इस अवसर पर महासभा से जुड़े मनमोहन नेगी, विक्रांत भारद्वाज,अमन रावत,मोहित लखेरा,अभिषेक नेगी उपस्थित थे।