organic ad

स्वर्गीय कुलदीप सिंह चौहान विकासखंड निबंध प्रतियोगिता में 125 प्रतिभागियों ने अपने प्रतियां आयोजक समिति को की जमा

जखोली। स्व.कुलदीप सिंह चौहान विकासखण्ड स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में समिति द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि तक कुल 125 प्रतिभागियों ने अपने प्रतियां आयोजक समिति को जमा करवायी हैं। प्रतियोगिता संयोजक व नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत व आयोजक स्व.कुलदीप सिंह चौहान के पिताजी सेनि.प्रधानाचार्य धूमसिंह चौहान ने बताया है कि जखोली विकासखण्ड एक परिचय विषय पर आयोजित ब्लाक स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक समाजसेवी पूर्व प्रबन्धक ललिता भट्ट,राइंका डांगचौंरा के अंग्रेजी प्रवक्ता शिवसिंह नेगी,सेनि.प्रअ उम्मेद सिंह रौथाण के साथ ही अंकेक्षक के रुप में नियुक्त ओंकारानन्द इंका जखोली की शिक्षिका सुशीला मेवाड़,नागेन्द्र इंका बजीरा के अंग्रेजी प्रवक्ता बीरेन्द्र सिंह राणा,अनिल नेगी,कार्यक्रम संचालक शिक्षक गिरीश बडोनी व आनन्दसिंह चौहान द्वारा प्राप्त निबन्धों का ब्लाक सभागार में मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर निर्णय सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि विजेताओं की घोषणा 26 दिसम्बर को ब्लाक सभागार में की जायेगी। उन्होंने कहा कि पांच श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100,1500,1000,750,500 रुपये नकद धनराशि के साथ ही स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा और इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,आचार्य विनोद थपलियाल,सेनि.शिक्षक महावीर चौहान,धूमसिंह रावत,सूरत सिंह रावत,कलम सिंह राणा,सत्ये सिंह नेगी मौजूद थे।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *