रामरतन सिह पंवार/जखोली
आई टी आई मे प्रवेश शूरु न करने पर जनता फिर आन्दोलन के लिए हुई मुखर
क्षेत्रीय विधायक जनता की मांग पर खरा नही उतर पाये, जनता के साथ किया छलावा
जखोली-चिरबटिया मे स्थित बंद आई टी आई को फिर से शूरु करवाने के लिए क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने 18 सितंबर से जनांदोलन के साथ साथ अनिश्चितकालीन अनशन व क्रमिक अनशन शूरु किया था ताकि जनता का ये आन्दोलन शासन प्रशासन के कान खोले और और चिरबटिया 29 सालो से संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जो कि सरकार द्वारा तीन बर्ष पूर्व बंद किया गया था को पुनः आईं टी आई मे छात्रो के प्रवेश के साथ साथ प्रशिक्षण कार्य शूरु करवाया जाये, चिरबटिया मे क्षेत्रीय जनता को क्रमिक अनशन पर बैठे चार दिन ही गुजरे थे कि ठीक पांचवे दिन क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी धरना स्थल पर पहुंच कर जनता को यह आश्वासन दिलाकर कि आई टी आई मे 3अक्टूबर तक स्टाफ भेजे जाने व 14 अक्टूबर तक औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश फार्म भेजकर छात्रो को यथाशीघ्र प्रवेश दिये जाने समन्धित बात कह कर और क्षेत्रीय जनता ने विधायक के दिये गये आश्वासन पर भरोसा जता कर पांचवे दिन अपना अनिश्चितकालीन अनशन स्थगित कर दिया, लेकिन आज एक महीने का समय गुजरने वाला है मगर आई टी आई मे विधायक के कहने के मुताबिक न तो स्टाफ आया और न ही आज तक प्रवेश फार्म भेजे गय हां इतना जरूर है कि स्टाफ के नाम पर मात्र एक कर्मचारी को दिखावे के तौर पर जरूर भेजा गया । जिस बावत 19 अक्टूबर को आई टी आई संघर्ष समिति चिरबटिया के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जो कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष सैन सिह मैहरा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक के प्रति रोष व्यक्त किया है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि विधायक जनता की मांग पर खरे नही उतर पाए जो कि बड़े खेद का विषय है, बैठक मे समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगर समय रहते
25 अक्टूबर तक शासन प्रशासन द्वारा आई टी आई मे कर्मचारियों की तैनाती नही करायी जाती है और प्रवेश शूरु नही किये जाते है तो 26 अक्टूबर से पुनः क्षेत्रीय जनता द्वारा जनांदोलन, क्रमिक अनशन ,व आमरण अनशन शूरु किया जायेगा,
बैठक मे संघर्ष समिति के अध्यक्ष सैन सिह मैहरा, प्रमुख सलाहकार
बैशाखी लाल, ग्राम प्रधान दिनेश सिंह कैन्तूरा, उपप्रधान त्रिलोक सिंह कैन्तूरा क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शशी देवी , संघर्ष समिति के कमल सिह मेहरा, सलाहकार पूर्व प्रधान प्रेम सिंह मैहरा,रूप सिह मैहरा रुप सिह कैन्तूरा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थीं।