डॉ. पी.द.ब.हि.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कोटद्वार के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा करियर गाइडेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

डॉ. पी.द.ब.हि.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कोटद्वार के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा करियर गाइडेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

electronics

आज दिनांक 24 सितंबर, 2024 को डॉ पी.द.ब.हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग में करियर गाइडेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद करियर के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी. ने छात्र-छात्राओं को जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन का महत्व बताते हुए कहा कि पत्रकारिता एक कला है और इस कोर्स के जरिए इस कला को निखारने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स आज के समय में मोस्ट डिमांडिंग कोर्स है इस कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी व्यक्ति खाली नहीं बैठ सकता।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन करने के बाद उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसरों जैसे जर्नलिज्म, न्यूज़ एंकर, फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, स्क्रिप्ट राइटर, न्यूज़ रीडर, न्यूज़ राइटर, एडिटर आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंनेेेकहा कि इस कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद रोजगार के अवसरों की भरमार है। इस कोर्स को चुनकर छात्र-छात्रा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापिका सुश्री. जनक नंदिनी ने न्यू मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक ,डिजिटल मीडिया के स्कोप से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर जर्नलिज्म के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत की गई,जिसमें नितिन देवरानी ने एक राजनेता के पुत्र का शानदार अभिनय किया व रिपोर्टर का किरदार स्वाति गुसाईं द्वारा किया गया। राजनेता के पिता का किरदार शुभम बडोला व नाट्य रूपांतरण माही बंसल द्वारा किया गया जबकि मंच संचालन कुमारी तनुजा केष्टवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सौरभ खत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जर्नलिज्म एंव माॅस कम्युनिकेशन के सभी छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत