पौड़ी:देवभूमि को देवत्व बनानें के लिए अपनें बच्चों को संस्कार दिलाने की आवश्यकता है यह बात पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नें कथा में सम्मिलित होकर अपनें उद्बोधन में कही ,यह कथा अपनें में एक अलग सी समाज जोड़ने का काम कर रही तभी कहते हैं धर्म जोड़ता है जहां सभी दिग्गज सरकार पार्टी व समाजिक सरोकारों से जुड़े तथा अधिकारी वर्ग सभी पहूंच रहे है,यह कथा कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बिना राणा व द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा मातवर मुकेश राणा के आयोजित की गई जहां प्रसिद्ध कथावाचक ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगांई जी नें कुछ नयां स्वरूप अपनें प्रवचनों के माध्यम से दिया आचार्य ममगांई कहते हैं ,
कर्म मनुष्य की सबसे बड़ी सम्पत्ति है! कर्मो से ही पशुता और मनुष्यता का भेद पता चलता है! पशुओं मे विचार करने एवं निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती है!
*परमात्मा का मनुष्य को बहुत बड़ा वरदान मिला है, कि वह कर्म, लगन, इच्छा शक्ति, पुरुषार्थ आदि के द्वारा जो पाना चाहे प्राप्त कर सकता है!
*श्रेष्ठ कर्मो से मनुष्य पुरुष से पुरूषोत्तम बन सकता है! वेद इसका प्रमाण है,
*जिन कर्मो को करने से भय, लज्जा, शंका चिंता आदि उत्पन्न हो वह बुरे कर्म कहलाते हैं! जिन कर्मो से सुख, शान्ति, संतोष, परहित, आदि प्राप्त हो, वह कर्म श्रेष्ठ है वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी नें कहा हमारी देवभुमि जिसने देश को ज्ञान और प्रेम देकर अपना बनाया क्योंकि यहीं से जल गंगा का उद्गम स्थल है बदरीविशाल जी के पास माणा में पुराणों का लेखन बेदों का विभाजन किया गया यहीं सिता जी नें भी इसी भुमि को अन्तिम समय पर अपनाया सितनस्यों में जिसको हम सिता सर्किट नाम से हम विकसित करनें का प्रयास कर रहे हैं जिसमें कल 22 नवम्बर को देवप्रयाग से सिता माता समाधी स्थल मन्दिर मुछियाली में सिता माता मन्दिर प्राँगण में आगे कार्य निती तय की जायेगी वहीं सभी लोगो को प्रदेश हित जो प्रयास सरकार केन्द्र सरकार के उनमें साथ देनें की आवश्यता है शरद ऋतु चल रही है जिस शरद में कुमुदिनी के सिवाय और सब प्रकार के कमल सरोवरों खिलते हैं जैसे चारों ओर उत्तराखंड की हरितिमा से मन प्रफुल्लित होता है वैसे ही यहां देवत्व को जानें की आवश्यकता है बच्चों को संस्कारों से सम्पन्न होनें पर ही देश समाज हित के साथ माता पिता सेवा की ओर सेवा के लिए संस्कारित कर सकते हैं । वहीं ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बिना राणा मातवर मुकेश जी द्वारा सौलह उडाकर सम्मानित किया गया वहीं महेन्द्र सिंह राणा जी कहा कल कथा 10 बजे से 1 बजः तक होगी 1 बजे भण्डारे में सभी सम्मलित होकर हमें कृतार्थ करेगें जहां आज विशेस रूप से पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बिना राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा मातवर र सिंह राणा मुकेश राणा , पृथ्वी सिंह चौहान प्रेम प्रकाश कुकरेती, गणेश कुकशाल ,हेमन्त नैथानी प्रमुख कालसी राठौर प्रमुख को ब्लॉक आचार्य सुदर्शन जुयाल आचार्य विश्व दीपक गौड़ आचार्य सुनील जुयाल आचार्य हिमांशु मैठानी आचार्य सचिन पूर्वाल आचार्य अंकित केमनी आचार्य शिबू बडोनी आचार्य सर्वेन्द्र ध्यानी राहुल डबराल सौरव डोबरियाल जगमोहन संजय जुयाल