organic ad

सनसनी- पौड़ी पाबौ चौकी क्षेत्र के बगड़ गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या – मचा हड़कंप पुलिस जुटी जांच में

कुलदीप बिष्ट पौड़ी

electronics

बताते चलें कि उत्तराखंड मैं अब किस तरह आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है उसका जीता जागता उदाहरण आज
कोतवाली पौड़ी की पाबौ चौकी क्षेत्र स्थित बगड़ गांव में मिला जहाँ एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहलीबार इस तरह की घटना सामने आई है। उन्होंने मामले की जल्द जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच शुरु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय पौड़ी में किया जाएगा। कोतवाली पौड़ी के पाबौ चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बर्सीला के बगड़ गांव की 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी पत्नी स्व. फते सिंह की हत्या हो गई है। ग्राम प्रधान विक्रम ‌सिंह कंडारी व सामाजिक कार्यकर्ता आलम सिंह रावत ने बताया कि बुजुर्ग सावित्री देवी घर की छत पर अकेली थी। बेटा बलवीर ‌सिंह व उसकी पत्नी घास लेने व मवेशियों को चुगाने जंगल गए थे। जबकि उनके दो बच्चें स्कूल गए थे। उन्होंने बताया कि जब बलवीर ‌सिंह व उसकी पत्नी जंगल से लौटे तो, देखा की उनकी मां घर की चौखट पर गिरी हैं, उनके सिर पर पीछे से वार किया गया है। वह घर के अंदर गए, तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि घर से एक नथ, तीन अंगूठियां, तीन लॉकेट व 60 हजार की नगदी भी लापता है। साथ ही घर में खाने की अन्य वस्तुएं भी नहीं हैं। सामाजिक कार्यकर्ता आलम सिंह ने बताया कि गांव के किसी ग्रामीण ने घटना से पहले एक अंजान व्यक्ति को गांव में देखा था। सीओ सदर पीएल टम्टा ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिसमें मेरे साथ कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई, थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा शामिल हैं। श्रीनगर से मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *