ऊखीमठ। भगवान आशुतोष के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में दर्शनार्थिंयों की संख्या दस लाख पार कर गई है। 6 मई से खुले बाबा केदार के दर पर अभी तक 10 लाख 2 हजार 974 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया है। इसी के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में एक नया अध्याय भी जुड़ गया है।
विषम भूगोल और बरसात में भारी बारिश की दुश्वारियों के बावजूद केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। अभी तक 10 लाख 2 हजार 974 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। आज श्रावण महीने का पांचवा व अन्तिम सोमवार होने के कारण मूसलाधार बारिश में भी सैकड़ों तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। धाम में आज ब्रह्म बेला से लेकर 11 बजे तक 4,526 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी लगभग तीन माह का समय बाकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं का आंकड़ा अभी और बढ़ने की उम्मीद है।