कुलदीप बिष्ट पौड़ी
पौड़ी जिले में पोक्सो एक्ट के मामलों में हर साल हो रहा इजाफा पुलिस के लिये बडे चिंता का विषय बना हुआ है यहां राजस्व टीम के अधीन रहे ग्रामीण क्षेत्रों में दुष्क्रम की वारदाते अधिक बढी है साल 2020 में जिले में जहां पुलिस पोक्सो एक्ट की धाराओं में 14 मुकदमे पुलिस फाइलो में दर्ज हुए तो वहीं इस साल पोक्सो एक्ट के मामले बढकर 15 हो गये जो पुलिस को भी हैरान कर रहे हैं वहीं पोक्सो एक्ट के सबसे अधिक मामले साल 2019 में सामने आये हैं जिसमें 19 मामले पोक्सो एक्ट के रजिस्टर हुए है ऐसे में ये आकडे साफ दर्शा रहे हैं कि पहाडों में बेटिया आखिर कितनी सुरक्षित होंगी पहाडो में बढ रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस भी सख्ते में हैं खासतौर में नाबालिकाओं के साथ बढ रही दुष्कर्मो की वारदातों में तो कई मामलो में अब तक ऐसे में सामने आये हैं जिसमें दुष्कर्म की प्रताडना झेल चुकी नाबालिकाओं ने उनके साथ घटित हुए इन वारदातो की सूचना अपने परिजनों तक को उन्हे आरोपियों द्वारा डराने धमकाये जाने के कारण नहीं दी वहीं दुष्कर्म के कुछ महीनों बाद नाबालिकाओ के गर्भवर्ती होने पर इन मामलो को खुलासा हुआ कई तो जाकर केस रजिस्टर हुए और आरोपियों की धरपकड करते हुए पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया एसएसपी ने बताया कि जिस तरह से नाबालिकाओं के साथ दुष्कर्म की ये वारदते जिले में बढ रही हैं उससे ये आपराधिक घटनाये एक बडी विकृति की ओर उन्हे संकेत दे रही है एसएसपी ने बताया कि महिला सेल टीम का गठन उन्होने इस तरह की वारदातो को रोकने के लिये किया है जिसमें महिला टीम को ग्रामीण क्षेत्रों में नजर बनाने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये हैं जिससे इन अपराधों पर अंकुश लग सके।
बाईट-पी रेणुका देवी, एसएसपी पौड़ी