राजधानी देहरादून में मंत्रियों- विधायकों से ठेकेदारी के टेन्डर दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगी करने वाले युवक गढ़ी कैंट डाकरा निवासी गौरव खंडेलवाल पुत्र श्री दिनेश खंडेलवाल के खिलाफ धारा 406 धोखाधड़ी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज।
थाना गढ़ी कैंट में डाकरा निवासी गौरव खंडेलवाल पुत्र दिनेश खन्डेलवाल के खिलाफ धारा 406 का मुकदमा दर्ज किया गया एक व्यक्ति प्रकाश जोशी देहरादून निवासी द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना गढ़ी कैंट देहरादून में शिकायत पत्र दिया गया था जिसमें मंत्रियों व विधायकों से अच्छी जान पहचान होने के नाम पर ठेकेदारी के टेन्डर दिलवाने के लिए ₹500000 (पाँच लाख) गौरव खंडेलवाल द्वारा लिए गए ।
जब कुछ माह बीतते तो पीड़ित व्यक्ति ने अपने पैसे वापस मांगे तो दोषी ने उसे डरा धमका कर अपनी जान पहचान की हनक व धमकी देकर उसे झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर चुप करवाने की पूरी कोशिश की और बार बार रकम वापस करने के बजाय डराया धमकाया जिसमें पीड़ित द्वारा धोखेबाज के खिलाफ थाना गढ़ी कैंट में लिखित शिकायत पत्र व सभी सबूतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति गौरव खंडेलवाल के खिलाफ धारा 406 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उसी तरफ पीड़ित व्यक्ति प्रकाश जोशी का कहना है जैसा उनके साथ हुआ ऐसा किसी और गरीब व्यक्ति के साथ न हो उक्त व्यक्ति द्वारा पहले भी बहुत लोगों से रिश्वत लेने की बात सामने आयी है। इसलिए इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी गरीब की मजबूरी का फायदा ऐसे व्यक्ति न उठा सके।