कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
देहरादून:उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को करीब 1 महीने का समय होने जा रहा है पुलिस की पूरी कोशिश है कि इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए इस हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने 22 सितंबर को गिरफ्तार किया था जिनके खिलाफ अगले 10 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी…… इस केस से जुड़े जिन सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ फॉरेंसिक लैब भेजा गया था उनमें से चार की रिपोर्ट कोर्ट में जमा की जा चुकी है जिन्हें कोर्ट की परमिशन मिलने के बाद पुलिस को सौंपा जाएगा इसके अलावा अंकिता की विसरा रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है जो जल्द ही कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी…. अब तक इस केस में 30 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं इन्हीं बयानों के आधार पर जांच अधिकारी इसमें करीब 500 पन्नों की चार्जशीट अगले 10 दिनों के भीतर कोर्ट में दाखिल करेंगे…. इस केस को लेकर राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन का कहना है कि अंकिता मर्डर केस अपने अंतिम पड़ाव पर है केस से जुड़ी चार्ज शीट भी अगले 10 दिनों में दाखिल कर दी जाएगी पुलिस की पूरी कोशिश है कि वह मजबूती से अपनी 4 सीट कोर्ट में दाखिल करेगी और कोर्ट से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेगी……।