अवैध मदरसा व नमाज स्थल तोड़ने पर भड़की हिंसा से सहमा हल्द्वानी
देखें वीडियो, हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले किया
पथराव में पुलिस, पत्रकार समेत कई घायल
देहरादून। हल्द्वानी में धर्म विशेष से जुड़े अवैध अतिक्रमण धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान जमकर बवाल हो गया। आक्रोशित भीड़ ने कार समेत कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस टीम ओर पथराव किया गया। उग्र भीड़ ने जेसीबी मशीन तोड़ दी। इस हिंसक वारदात के बाद हल्द्वानी में तनाव बना हुआ है। पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है।
यह बवाल गुरुवार को हल्द्वानी के संवेदनशील बनफूलपुरा इलाके में हुआ। अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम पर भारी पथराव किया गया। इस हिंसक वारदात में पुलिस व मीडियाकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अवैध मदरसा व नमाज स्थल पूरी तरह अवैध है। अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा व थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।