organic ad

Big breaking: रूद्रप्रयाग जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारी बना करोड़पति

रामरतन पंवार , जखोली

electronics

तिलवाडा पट्रोल पम्प कर्मचारी बना करोड़पति।

रुद्रप्रयाग ।।शहीद भगवान सिंह रिफिलिंग पट्रोल कर्मचारी अनिल बिष्ट ग्राम पाली निवासी ड्रीम इलेवन खेल कर करोड़पति बन गया है अनिल के द्वारा अगस्त 2019 से लगातार ड्रीम इलेवन खेल कर कल यूएई टी 20 लीग में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर 744 अंक लेकर पहले स्थान पर रह कर करोड़पति बन गया है अनिल सिंह के द्वारा अब तक 9846 कॉंटॅक्स 2212 मैच व 514 सीरिज खेलकर 3लाख पचास हजार की एंट्री फीस लगा कर गंवा भी चुका है ।ड्रीम इलेवन की ऐसी लत लगी कि प्रति दिन दस से 12 टीम लगाया करता था।कहि मोके आये पर सफलता नही मिली।यूएई की टी 20 लीग में अचानक टीम बनाई और सफलता मिल गयी।जबकि इनके द्वारा इस टीम में परिपक्वता नही दिख रही थी फिर भी किस्मत ने साथ दिया और पांच साल बाद करोड़पति बनने का मौका मिला।