organic ad

Big breaking:उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरियंट ने दी दस्तक,जाने पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरियंट ने दस्तक दे दी है। राज्य में नए वैरियंट का पहला मरीज मिला है। अमेरिका से लौटे देहरादून के एक युवक का दिल्ली एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर सैंपल लिया गया है। जो जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। युवक के सैंपल की देहरादून में जिनोम सीक्वेंसिंग की गई जिसमें एक्स बी बी 1.5 वैरियंट की पुष्टि हुई है। राज्य को विड कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं भारतीय सार्स कोच -2 जिनोनिकी संगठन (इसाकोग) के मुताबिक अब देश में वायरस के इस वेरिएंट से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है । इसाकोग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में स्ट्रेन का नया मामला उत्तराखंड में मिला है। जबकि इससे पहले इस वेरिएंट से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक- एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिला था। XBB 1.5 वेरिएंट ओमिक्रॉन से ही जुड़ा है। अमेरिका में संक्रमण के 44 फीसदी ममलों में यह वेरिएंट जिम्मेदार है।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *