कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी से बड़ी खबर सामने आ रहे है. विजिलेंस की टीम ने बुधवार को कोटद्वार में तैनात सरकारी सहायक हॉकी कोच को 10000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ऐसे आया आरोपी हाथ
शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि कोटद्वार में अण्डर 19 पुरूष हाँकी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जनपद पिथौरागढ मे प्रतिभाग करवाने के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी गढवाल ने उसके भाई को मैनेजर नियुक्त किया था। शिकायतकर्ता जो की हाँकी का प्राइवेट कोच है उसने छह नवंबर 2023 में पौड़ी की 14 सदस्यो हाँकी टीम को प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करवाने के लिए पिथौरागढ ले गया और टीम का आने जाने खाने का खर्च 40 हजार रुपए उसके द्वारा किया गया था. जिसका भुगतान खेल विभाग ने 27 नवंबर को नियम के अनुसार कर दिया था.
रिश्वत न देने पर आरोपी ने दी धमकी
जनपद पौड़ी के खेल विभाग मे नियुक्त सरकारी हॉकी कोच महेश्वर सिंह नेगी द्वारा उन 40 रुपए में से 17 हजार रुपए रिश्वत के रूप में यह कह कर माँग की जा रही थी की अगर वह रिश्वत नही देता है तो आगे टींम को ले जाना का मौका शिकायतकर्ता को नही दिया जायेगा। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, शिकायतकर्ता आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था. शिकायतकर्ता कि शिकायत पर विजिलेंस टीम देहरादून ने जांच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया.
आरोपी कोच से जारी है पूछताछ
ट्रैप टीम ने आज यानि 24 जनवरी को कोटद्वार के हाँकी के सरकारी कोच महेश्वर सिंह नेगी निवासी रतनपुर कुम्भीचौड निकट एसबीआई बैंक थाना कोटद्वार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों शशिधर स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार में गिरफ्तार किया है। आरोपी कोच से फिलहाल पूछताछ जारी है.