**एस.एच.15 घनसाली (चिरबटिया-तिलवाडा मोटर मार्ग) मुयालगांव में बहे पुल के स्थान पर लगे बैली ब्रिज से मोटर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।**
घनसाली तहसील क्षेत्रांतर्गत 31 जुलाई, 2024 को देर रात्रि हुई अतिवृष्टि/बादल फटने से जखन्याली-मुयालगांव में काफी नुकसान हुआ। जहां एक दुकान के बह जाने से मलवे में दबकर तीन लोगों की मौत हुई। वहीं एस.एच.15 घनसाली (चिरबटिया-तिलवाडा मोटर मार्ग) मुयालगांव में पुल बह गया था। मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में मुयालगांव में बहे पुल के स्थान पर तत्काल आवाजाही हेतु ऋषिकेश से बैली ब्रिज मंगवाया गया, जो 02 अगस्त, 2024 की सांय पहुंचा, जिसका सारा सामान उतारा कर तत्काल निर्माण की कार्यवाही शुरू की गई। 18 मीटर लंबा तथा 25 एमटी क्षमता का यह बैली ब्रिज आज बनकर तैयार हो गया है। बैली ब्रिज में लोड टेस्टिंग करने के बाद मोटर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
———————————————–
जिला प्रशासन की टीमें आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा राहत, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़क कनेक्टिविटी, क्षति प्राकलन आदि कार्यों को लेकर आपने अपने स्तर से कार्यों में जुटी हुई हैं।
आज रविवार को ग्राम प्रिंसवाड़ के लिए 30 बैग में कुल मिलाकर लगभग 5 कुंतल खाद्य सामग्री खच्चर एवं मजदूर के माध्यम से भेजी गई। खाद्य सामग्री में चावल, आटा, तेल, दाल, चीनी, चायपत्ती, मसाले, नमक आदि भेजे गए हैं। वहीं आपदा राहत शिवरों में सभी आवश्यक यथा भोजन, पेयजल, चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि व्यवस्थाएं सुनियोजित चल रही हैं।
ग्राम पंचायत तोली एवं ग्राम पंचायत जखाना में बंद पड़े रास्तों एवं संपर्क मार्गो को मनरेगा श्रमिको के माध्यम से खोला जा रहा है।
बुढ़ाकेदार क्षेत्र में जनजीवन सामान्य हो रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा नदी से पत्थर, मलवा हटाकर आबादी क्षेत्र से नदी मोड़ दी है। अब नदी का बहाव सहजता से हो रहा है।